.
रुगड़ से बांस की पतली खपच्चियों से छलनी की तरह बना रुगड़ का प्रयोग। अनाज में से डंठल इत्यादि हल्के-मोटे अनावश्यक कूड़ा-करकट निकालने में किया जाता है, जिससे अनाज साफ हो जाता है।
रुगड़ प्राय: 5 इंच गहरा व लगभग 51 इंच परिधि युक्त होता है। सूपा के प्रयोग के बावजूद भी जो मोटा डंठल इत्यादि कूड़ा-करकट दूर नहीं हो पाता है उसे रुगड़ लगाकर दूर किया जाता है, इसे रुडइयाँण कहा जाता है।
हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि
हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि