KnowledgeBase


    शंख

    shankh

    ‌शंख देवालयों में बजाया जाना वाला प्रमुख वाद्य यंत्र है। देव पूजन सम्बन्धी गीतों के साथ यह वाद्य पुरोहित द्वारा बजाया जाता है। आदि बदरीनाथ की मूर्ति जिसको सत्यप्रकाश ने 10वीं शताब्दी का स्वीकार किया है, इसमें बह्मा और विष्णु की प्रतिमाएं कमलासन पर विद्यमान हैं, जिनके हाथों में शंख, चक्र, गदा और पदम् है। इस ओर इंगित करती है कि इस वाद्य का प्रयोग तब से आज तक चला आया है।


    हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Leave A Comment ?