Folk Songs


    झुमुरा की घान

    हे........
    झुमुरा की घान
    म्यार् सम्दी सोबान
    सन् इक्सठि में पैद भ्यान,
    बासटि में ज्वान।
    म्यार् सम्दी हैबान
    बार बर्स कासि पड़ि बेर ले,
    लाठ् मुंगरै र्यान।
    म्यार् सम्दी सोबान
    दैन खुटाक जोन्तो,
    बौं खुढा हालि र्यान ।
    म्यार सम्दी परफाम
    ये बुड्याकाल नौ बर्सकि
    सम्दनि ल्यै र्यान।
    ओहो सम्दनि को भल रूबाब खुट हवे ग्यान ट्याड़ा।
    ओहो सम्दि म्यारा ज्वानै छिया आंख हवे ग्यान स्याड़ा।।


    हिंदी अनुवाद


    हे..........
    झंगोरा (एक प्रकार का अन्न) का ढेर
    मेरे समधी सोबन
    सन इकसठ में पैदा हुए,
    बासठ में जवान।
    मेरे समधी हैवान
    बारह बर्ष काशी पढ़ कर भी
    लट्ठ मोंगरे ही रहे।
    मेरे समधी सोबन
    दाएं पाव का जूता,
    बाएं पांव डाले हुए हैं
    मेरे समधी मूर्ख
    इस बुढ़ापे में नौ बर्ष की
    समधन लाए हुए है।
    ओहो, समधन का भला रंगरूप, पांव हो गए टेढ़े
    ओहो, समधी मेरे जवान ही थे, आंखें हो गई भैंगी।

    Leave A Comment ?

    Popular Articles

    Also Know